Jail prahari score card 2025

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती 2024 परीक्षा का Jail prahari score card 2025 आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना Jail prahari score card 2025 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया राजस्थान कारागार विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी (वार्डर) के पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।  जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना स्कोरकार्ड recruitment.rajasthan.gov.in  पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Jail prahari score card 2025

भर्ती बोर्ड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
पद का नाम जेल प्रहरी (Jail Prahari / Warder)
स्कोरकार्ड जारी तिथि 4 सितम्बर 2025
कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट 2 सप्ताह में अपेक्षित
PET परीक्षा अक्टूबर 2025 के पहले सप्ताह में
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अक्टूबर-अंत या नवम्बर 2025
आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/

How to download Jail prahari score card 2025

अभ्यर्थी स्कोरकार्ड चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर, जन्म तिथि या एप्लिकेशन नंबर दर्ज करके लॉगिन करें। लॉगिन के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं। यह स्कोरकार्ड आगामी चयन प्रक्रियाओं जैसे शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए आवश्यक रहेगा।

स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
🔗 https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetresultservlet

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर “Jail Prahari Recruitment 2024” या संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब “Result” या “Scorecard” वाले सेक्शन में जाएं।

स्टेप 4: लॉगिन पेज पर अपना विवरण भरें:

रोल नंबर या एप्लिकेशन नंबर

जन्म तिथि (DD/MM/YYYY फॉर्मेट में)

कैप्चा कोड

स्टेप 5: जानकारी भरने के बाद “Submit” या “View Result” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। उसे ध्यान से जांचें।

स्टेप 7: अब “Download” बटन पर क्लिक करें और स्कोरकार्ड को PDF फॉर्मेट में सेव कर लें।

स्टेप 8: भविष्य की प्रक्रिया (PET, DV आदि) के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट अवश्य लें।

Expected cutoff of jail prahari 2025

jail prahari cut off 2025 की बात करें तो सामान्य वर्ग (UR) के लिए अनुमानित कट-ऑफ 250 से 270 अंकों के बीच हो सकती है, जबकि ओबीसी वर्ग के लिए यह 240–260 और ईडब्ल्यूएस के लिए 230–250 के बीच रहने की संभावना है। अनुसूचित जाति (SC) के लिए अनुमानित कट-ऑफ 200–220 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 190–210 अंक के बीच मानी जा रही है। महिला अभ्यर्थियों के लिए सभी वर्गों में कट-ऑफ अपेक्षाकृत कम, यानी लगभग 220–240 अंक के बीच रह सकती है।

श्रेणी अनुमानित कट-ऑफ (Out of 400)
सामान्य (GEN) 280 – 300
ओबीसी (OBC) 270 – 290
एससी (SC) 240 – 260
एसटी (ST) 230 – 250
महिला उम्मीदवार 200 – 230

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी भर्ती 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जो भी भाई-बहन इस भर्ती की परीक्षा में बैठे थे, वो अपना स्कोरकार्ड अब सरकारी वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in से देख सकतें हैं। ये स्कोरकार्ड बहुत जरूरी है क्योंकि आगे की परीक्षा जैसे शारीरिक परीक्षा (PET) और Docoment  जांच में काम आएगा।

कट-ऑफ मार्क्स की बात करें तो उम्मीद है कि सामान्य वर्ग के लिए करीब 280 से 300 नंबर तक कट-ऑफ रहेगी। OBC वालों के लिए ये 270 से 290 के बीच, SC वालों के लिए 240 से 260 और ST के लिए 230 से 250 नंबर तक हो सकती है।

अब आगे जो शारीरिक परीक्षा है, उसमें Male Candidate को 10 मिनट में 5 किलोमीटर  और Female Candidate को 2.5 किलोमीटर दौड़ लगानी पड़ेगी,। साथ में लंबी कूद और ऊंची कूद जैसे भी टेस्ट होंगे। इसलिए अब से फिटनेस का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि परीक्षा में अच्छा कर सको।

जो लोग PET में पास हो जाएंगे, उनको Docoment verefication के लिए बुलाया जाएगा। साथ में अपने सारे जरूरी दस्तावेज़ जैसे पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा के कागजात और स्कोरकार्ड लेकर जरूर जाना है।

Important Links
Download score card  Click here
Official Website Click here
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now